News Updatet:

पहली बार निर्यात आंकड़ा पंहुचा 10000 हजार करोड़ के पार –पढ़े कारपेट कोम्पक्ट का नया अंक ;

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् के चुनाव में आज सभी ६ सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचन | उत्तर प्रदेश से प्रथम उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह और तीन सदस्य में अब्दुल रब जफर हुसैनी, राजेंद्र मिश्र ,और जम्मू कश्मीर से सेकेंड उपाध्यक्ष उमर हमीद सहित एक सदस्य पप्पू वाटल और रेस्ट ऑफ़ इंडिया से बोधराज मल्होत्रा ||Amendment In Duty Drawback Rates On Carpets And Other Floor Coverings Of Man Made Fibres For The Year 2016-17 Effective From 15th January, 2017. ,,सीईपीसी के चुनाव की सरगर्मी बढ़ी ,,डोमोटेक्स में सम्मानित भदोही के नुमान वजीरी से मिले मुख्यमंत्री || DOMOTEX - दो भारतीय कालीनों को मिला बेस्ट पानीपत में विशेष कारपेट कलस्टर स्थापित होगा : स्मृति || कि अब तक पानीपत के DOMOTEX 2017 Winners of the Carpet DOMOTEX 2017 AFTER REPORT - puts fresh wind in the sails of the global floor coverings industryDesign Awardsडिजाईन अवार्डत्री

परिषद में तीन नए सदस्य नामित होंगे

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद की बैठक
परिषद में बिना चुनाव के भी बन सकेंगे सदस्य
भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) में दो प्रशासनिक समिति के सदस्य सीटों का सृजन किया गया है। नई सीटों में एक उप्र से दूसरा शेष भारत से होगा। परिषद में अब कुल मिलाकर 10 सीटें उप्र, 4 शेष भारत और 4 कश्मीर से होंगे। बढ़ी सीटों को अनुमोदन के लिए भारत सरकार के पास भेजा गया है। उक्त आशय का प्रस्ताव शुक्रवार को नई दिल्ली में परिषद की वार्षिक साधारण सभा (ईजीएम) में पारित किया गया। कल ही हुई प्रशासनिक समिति की बैठक में तीन सदस्यों के रिटायरमेंट पर भी मुहर लग गई। परिषद की प्रशासनिक समिति द्वारा पूर्व में ही यूपी में दो और शेष भारत में एक नए प्रशासनिक सदस्य पद सृजित किया गया था। आज ईजीएम में सृजित सभी पदों को मान लिया गया और शासन को अग्रसारित कर दिया गया। ईजीएम में ही तीन सदस्यों को नामित करने का निर्णय लिया गया। ये तीन सदस्य कालीन उद्योग में मुकाम रखने वाले हो सकते हैं जो किन्हीं कारणों से चुनाव जीत कर परिषद में नहीं सकते। इस बारे में परिषद के चेयरमैन महावीर प्रताप उर्फ राजा शर्मा ने बताया कि सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद प्रशासनिक समिति की बैठकों में तीन नामित सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि ईजीएम के बाद हुई प्रशासनिक समिति की बैठक में यूपी के हाजी फिरोज वजीरी और ओएन मिश्र तथा कश्मीर के इकबाल अहमद मसूदी रिटायर हो गए हैं। रिक्त इन तीन पदों और दो सृजित नए पदों पर चुनाव आगामी नवंबर-दिसंबर में होने के आसार हैं।
Share it Please

Unknown

@post a comment*.

Copyright @ 2013 carpet compact. Designed by carpetcompact | Love for Carpet compact