पहली बार आंकड़े ने छुआ १० हजार करोड़
कपडा मंत्री ने बताई मोदी के तीन वर्ष की उपलब्धि
निर्यात में १००० हजार करोड़ की वृद्धि


निर्यातक का का कहना है की असलम महबूब, कालीन निर्यातक हांथो से बने खूबसूरत व रंग-बिरंगी कालीनो का काम विश्व में भारत के अलावा पाकिस्तान, ईरान जैसे कई देशों में होते थे लेकिन हस्तनिर्मित कालीनों पर मशीनमेड कालीनों का बड़ा प्रभाव पड़ने से दूसरे देशों में यह काम सिमट रहा है। लेकिन कला और परम्परा के नाते यह उद्योग भारत मे जिंदा है। देश मे यूपी के भदोही-मिर्जापुर, आगरा और दूसरे प्रदेशों में राजस्थान, कश्मीर सहित अन्य स्थानों पर हस्तनिर्मित कालीनों की बुनाई की जा रही है। निर्यात में एक बड़ा हिस्सा भदोही-मिर्जापुर का है। इसे लेकर निर्यातकों का मानना है कि देश के दूसरे हिस्सों से निर्यात बढ़ रहा है लेकिन भदोही में कोई खास इजाफा नही है इसके लिए सरकार को पहले से दी जाने वाली सुविधाओं में बढोत्तरी करनी चाहिए।

@post a comment*.