भदोही और जयपुर के कालीन को मिला अवार्ड
डोमोटेक्स में भारतीय कालीनो का रहा दब दबा ,
डोमोटेक्स अवार्ड को माना जाता है कालीन उद्योग का आस्करमें
21 देशों के 386 कालीन निर्माताओं ने नामांकन किया था।
जर्मनी के हैनोवर में आयोजित इंटरनेशनल डोमोटेक्स फेयर में भारतीय कालीनों का श्रेष्ठता देखने को मिला है। इस फेयर में होने वाले कारपेट डिजाईन काम्पटीशन में दो भारतीय कालीनों को बेस्ट डिजाइन अवार्ड मिला है। इसमें भदोही की कालीन कंपनी स्टर्लिंग रग्स को बेस्ट मार्डन डिजाईन सुपिरियर और जयपुर के जयपुर रग्स को बेस्ट माडर्न कलेक्शन का अवार्ड मिला है। डोमोटेक्स में कारपेट के आठ श्रेणियों में मिलने वाले अवार्ड के लिए हुए काम्पटीशन में 21 देशों के 386 कालीन निर्माताओं ने नामांकन किया था।
कालीन उद्योग
में डोमोटेक्स जहां दुनिया में कालीन के
व्यापार के लिए जाना जाता है वहीं इस फेयर को आने वाले भविष्य के ट्रेंड सेटर के
रूप में भी देखा जाता है। आने समय में कौन सी नयी डिजाईन और तकनीकी और कलर
कॉम्बिनेशन,
डिजाईन और
पैटर्न की मांग बढ़ेगी यह अंतराष्ट्रीय मेला तय करता है।

प्रतिष्टित डिज़ाइनर स्टेफनी की अध्यक्षता में डिजाईनरो ने पुरस्कारों का चयन किया इस श्रेणी में Best Modern Design Superior "सुपर मून" स्टर्लिंग "इस साल कालीन डिजाइन पुरस्कार पैनल कई बातो पर अंक निर्धारित किये थे उनकी पांच सदस्यों की जज की टीम ने , अपने व्यापक व्यावसायिक अनुभव के आधार पर चुनाव किया है उन्होंने इस डिजाईन के चुनाव के के
लिए अपना विचार रखते हुए कहा की Best Modern Design Superior में चुनाव के पीछे "सुपर मून" में इसकी डिजाइन, सरल रंग और उसके लिए अच्छी तकनीक की सोच का इस्तेमाल किया गया है ।जिस तरह से यह दोनों एक आधुनिक और पारंपरिक सेटिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है और समय की कसौटी पर खड़े होंगे।
स्टर्लिंग रुग्स के पार्टनर और नुमान वजीरी के पिता अरशद वजीरी ने कहा की पहली बार इस तरह का अवार्ड मिलना उन्हें बहुत ही रोमंचित करता है , इसमें इंडस्ट्री में नए लोगो का नए प्रयोग करने के उत्साहित करेगा उन्होंने बताया की नुमाना वजीरी ने इस अवार्ड के लिए पहली नॉमिनेशन किया था उनकी मेहनत रंग लाई उन्होंने इस कारपेट के बारे में बताते हुए कहा यह कारपेट में एक नया पैटर्न है जो प्रकृति के काफी नजदीक है इसे देखने से एक अलग तरीके का भाव उत्पन्न होता है उन्होंने बताया की इस कालीन में सिर्फ काले और सफेद रन के कलर और उसके शेड का प्रयोग किया गया है जो उद्योग में काफीकम देखने को मिलता है |

@post a comment*.