


सपा जिलाध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीकी ने इतिहास पर प्रकाश डालते हुए नगर में अब तक कराए गए विकास कायरें प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में नौंटकी विद्या के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानीत शिक्षक राजकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भ्ाी जिले के विकास के लिए सांस्क्रतिक विद्या को बढ़ावा मिलना चाहिए जिसके तहत उन्होने मांग रखते हुए कहा कि जनपरद में एक आडिटोरियम होना चाहिए क्योंकि जनपद में किसाी भी सांस्क्रतिक कार्यक्रम सहित अन्य उपयोगी कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए भटकना पड़ता है। कार्यक्रम के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने कहा की विकास हमेशा सुनियोजित होना चाहिए इसके लिए जरूरी है सब मिलकर इस पर विचार करे


@post a comment*.